BCCI: BCCI एक साल से फ्री की सैलरी दे रहा इस फ्लॉप खिलाडी को, एक भी मैच नही खेला फिर भी छाप लिए करोड़ो

Last updated on February 15th, 2024 at 10:37 pm

BCCI

BCCI भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानि BCCI इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे वाला और ताकतवर बोर्ड है. जिसका पूरी दुनिया लोहा मानती है.

इस समय बोर्ड के महासचिव जय शाह है जो गृह मंत्री के पुत्र है. BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी हैं. BCCI ने पिछले साल सालाना अनुबंध जरी किया था. जिसमे उसने 26(छबीस) खिलाडियों का नाम शामिल किया था. इन 26 खिलाडियों को सालाना BCCI द्वारा  करोड़ो रुपया दिया जाता है. इस सालाना अनुबंध में 6 खिलाडी एसे हैं जिन्हें BCCI ने पहली बार शामिल किया था. इसमें एक खिलाडी है जो इस सत्र में बिना खेले फोकट का पैसा BCCI से करोड़ो में ले रहा है. आईये उस प्लेयर के बारे में जानते हैं.

BCCI से FREE की सेलरी ले रहा ये फ्लॉप खिलाडी

BCCI ने मार्च 2023 में अपना सालाना अनुबंध जरी किया था. जिसमे उसने 26(छबीस) खिलाडियों का नाम शामिल किया था . इन 26 खिलाडियों को सालाना bcci द्वारा  करोड़ो रुपया दिया जाता है. इस सालाना अनुबंध में 6 खिलाडी एसे हैं जिन्हें BCCI ने पहली बार शामिल किया था.

इन 6 खिलाडियों में से 4 इसे खिलाडी थे जो अपने प्रदर्शन के अधर पर अपग्रेड हुए. जिसमे Deepak Hooda को भी BCCI ने वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी. गौरतलब हो की Deepak hooda का नाम भी पहली बार वार्षिक अनिबंध में जोड़ा गया था. उन्हें वार्षिक अनुबंध Grade C में रखा गया था. Grade c में जो खिलाडी अनुबंधित हैं उन्हें BCCI द्वारा सालाना एक करोड़ रुपया दिया जाता हैं.

इस हिसाब से दीपक हूडा को पुरे 1 करोड़ रुपये मिले. लेकिन साल 2023 में Team india से खेलने का ज्यादा मौके नही मिला. उन्होंने अपना आखिरी मैच फ़रवरी 2023 में खेला था और उसमे फ्लॉप साबित हुए थे. फ़रवरी 2023 के बाद कोई मैच Team india के लिए नही खेला है. इस तरह दीपक हूडा ने फ्लॉप होने और ज्यादा मैच नही खेलने के बाद भी सत्र 2023-24 में 1 करोड़ रुपया बीसीसीआई से लिया है मानो बिना खेले उनकी लौटरी गयी हो.

Deepak hooda के 2023 के प्रदर्शन

Deepak hooda ने अपना लास्ट t20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नरेन्द्र मोदी स्टेडियम गुजरात में 1 फरवरी 2023 को को खेला था जिसमे उन्होंने बोल्लिंग और बैटिंग दोनों से निराश किया था. Deepak hooda ने अपना लास्ट ODI न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 नवम्बर 2023 को खेला था. Deepak hooda अपने जीवन में भारत के लिए 10 ODI और 21 t20 मैच खेल चुके हैं जिसमे क्रमशः 153 रन और 368 रन बनाये हैं. IPL में 107 मैच खेल चुके है, वर्तमान में वे लखनऊ के लिए खेलते हैं और उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट 5.75CR में लखनऊ से हुआ है .

IPL में Deepakhooda का प्रदर्शन

Deepak hooda ने 2015 में आईपीएल के कुल 14 मैच खेले जिसमे उन्होंने 151  रन 16.77  के औसत से रन बनाये. 2016 में कुल 17 मैच खेले और 10.28 के औसत से कुल 144 रन बनाये. 2017 में कुल 10 मैच खेले और 26 के औसत से कुल 78 रन बनाये. 2018 में कुल 9 मैच खेले और 21.75  के औसत से कुल 87 रन बनाये. 2019 में कुल 11  मैच खेले और 10.66 के औसत से कुल 64 रन बनाये.

2020  में कुल 7 मैच खेले और कुल 101रन बनाये. 2021  में कुल 12 मैच खेले और 16 के औसत से कुल 160 रन बनाये. 2022 में कुल 15 मैच खेले और 32.21 के औसत से कुल 451 रन बनाये. 2023 में कुल 12 मैच खेले और 7.64 के औसत से कुल 84 रन बनाये.

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर के जरुर बताये और अपने दोस्तों को और सोशल मीडिया पेज पर शेयर जरूर करे।

FAQ

Deepak hooda अपने कैरियर में भारत के लिए कितना मैच खेले हैं

ANS- TOTAL -10 ODI,21 t20 मैच

2Q: Deepak hooda अपने कैरियर में कितना IPL MATCH खेले हैं

ANS-107 MATCH

3Q: Deepak Hooda का Current आईपीएल Team क्या है

ANS- लखनऊ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “BCCI: BCCI एक साल से फ्री की सैलरी दे रहा इस फ्लॉप खिलाडी को, एक भी मैच नही खेला फिर भी छाप लिए करोड़ो”

Leave a Comment

Exit mobile version