Fighter box office collection: बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का किया कलेक्शन? 12 वें दिन का कितना है collection?

Last updated on February 17th, 2024 at 09:26 pm

Fighter box office collection:  आज के इस आर्टिकल में हम फाइटर मूवी के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है. फाइटर मूवी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल रहे है. इस मूवी में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है. ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी इस मूवी में नजर आ रही है. इस मूवी में अनिल कप्पोर का भी किरदार काफी अहम् है, इस मूवी से ऋतिक रोशन और इससे जुड़े लोगो को काफी उम्मिदे है.

फाइटर फिल्म का निर्देशन और लेखन भी काफी उत्तम दर्जे का है. अब तक फिल्म क्रिटिक्स के माध्यम से भी इसको काफी ठीक ठाक रेस्पोंस प्राप्त हो रहा है. दर्शको ने भी इससे मिलता जुलता रेस्पोंस दिया है. अब देखने वाली बात यह है की मूवी दर्शको के उम्मीद पर खरी उत्तरती है या नही. मूवी को मास ऑडियंस को मद्दे नजर रख कर बनाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार मूवी छठे दिन लगभग 7.75 Cr की कमाई कर चूका है.

Fighter box office collection

Fighter box office collection table:

DayIndia net collection
Day 1 (Thursday)22.5Cr
Day 2 (Friday)39 Cr
Day 3 (Saturday)27.5 Cr
Day 4 (Sunday)28.50 Cr
Day 5 (Monday)8.00 Cr
Day 6 (Tuesday)7.75 Cr
Total134.25 Cr

Fighter movie cast:

Fighter box office collection: इस मूवी में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज अभिनेता देखने को मिल रहे है. मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी देखने को मिल रही है. अनिल कपूर ने भी अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ये बेहतरीन कास्टिंग मूवी के कलेक्शन (Fighter box office collection) में काफी मददगार साबित हो सकती है.

ActorCharacter
Hritik RoshanSquadron Leader Shamsher Pathania “patty”[10]
Deepika PadukoneSquadron Leader Minal Rathore “minni”[11]
Anil kapoorGroup Captain Rakesh Jai Singh “Rocky” [12]
Karan Singh GroverSquadron Leader Sartaj Gill “Taj” [13]
Akshay OberoiSquadron Leader Basheer Khan “Bash” [14]
Sanjeeda SheikhSanchi Gill Tej’s Wife
Talat AzizPatty’s Father
Sanjeev Jaiswal
Rishabh SawhneyAzhar Akhtar
Sharib HashmiVarthaman
Ashutosh RanaAbhijeet Rathore, Minni’s Father
Geeta AgarwalUsha Rathore, Minni’s Mother
Mahesh ShettySquadron Leader Rajan “Unni” Unnithan
Banveen SinghSquadron Leader Sukhdeep Singh “sukhi”

Fighter movie budget.

इस मूवी के स्टार कास्ट (Fighter Cast) के वजह से मूवी का बजट काफी बढ़ गया है. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के महंगे अभिनेताओ में गिने जाते है और दूसरी तरफ फिमेल के लीड रोल में दीपिका पादुकोण है. इनकी एक मूवी की फीस भी काफी अधिक मानी जाती है. इन तमाम अभिनेता और अभिनेत्रिओं की वजह से ही मूवी का बजट काफी बढ़ गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार मूवी का बजट (Fighter Movie Budget) 250 करोड़ रूपये है. अब ऐसे में देखने वाली बात यह है की इस मूवी का कलेक्शन (Fighter movie collection) मूवी के बजट को पर करती है या नही.

Fighter movie cast fee.

एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में स्टार कास्ट ने काफी मोटी रकम ली है. ऋतिक रोशन ने इस मूवी के लिए 50 करोड़ फीस ली है, वही दीपिका पादुकोण ने इस मूवी के लिए 15 करोड़ रूपये चार्ज की है. इन कलाकारों के फीस ने मूवी के कलेक्शन पर काफी प्रभाव डाला है.

Fighter movie के एक गाने “ खुल गये “ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है.

ऋतिक रोशन के एक्स वाइफ सुजैन ने भी जमकर तरफ की और उनके पिता ने बोला “बढ़िया से बढ़िया”

Fighter box office collection

Fighter box office collection.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version