IPL 2024 PLAYER PAYMENT: (today ipl match) ipl की शुरुवात साल 2008 में हुई थी. तभी से ये लीग दुनिया भर में छाई हुई है और लगातार आगे बढ़ते जा रही है. पूरी दुनिया का हर क्रिकेटर इस लीग को खेलना चाहता है. इसका एक तो ये वजह है की ये विश्व स्तर पर खेला जाता है और दूसरा इस लीग में होने वाले पैसों की बारिस .इस लीग IPL 24 में इतना पैसा है की कोई भी इसके चकाचौध से दूर नही हो सकता .(today ipl match)
इस लेख में हम यह जानेंगे की आईपीएल में अगर कोई खिलाडी कम मैच खेलता है या कोई भी मैच नही खेलता है तो उसे उसके टोटल प्राइस का कितना रकम मिलता है .
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2008 में एक ऐसा कदम उठाया जिसके वजह से पूरा क्रिकेट जगत बदल गया. इसने ऐसी शुरुआत की थी जिसपे आज पुरी दुनिया चल रही है. BCCI ने IPL की शुरुआत की थी जो आज पूरी दुनिया के लोगो को बहुत पसंद आया. हर क्रिकेटर इस लीग में खेलना चाहता है. IPL के ही तरह कई देशों ने T20 लीग शुरू की लेकिन IPL की बराबरी कोई नही कर सका. क्रिकेटर भी बाकि लीग की तुलना में IPL ज्यादा पसंद करते है, इसका मेन कारण इसमें होने वाली पैसों की बारिस है. IPL क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा लीग है जिसमे खिलाडियों पर जमकर पैसा बरसता है.
क्या आप जानते है इस लीग में पैसा कैसे बाटा जाता? क्रिकेटरों को किस तरह से पैसा बाटा जाता है IPL नीलामी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, टीवी पर नीलामी दिखाई जाती है, जिससे हर आदमी को पता होता है की किस खिलाडी के हिस्से में कितना पैसा आया है. लेकिन ये पैसा किस तरह से क्रिकेटर को दिया जाता है, चोटिल हुए स्तिथि में खिलाडी को कितना रकम दिया जाता है.ये सब हम आपको बताते है.
IPL 2024 PLAYER PAYMENT: इस तरह मिलता है खिलाडियों को पैसा(today ipl match)
IPL नीलामी में खिलाडियों को जो पैसे दिए जाते है वो उनकी IPL में खेलने की सैलरी होती है. जैसे की सैम करन को पिछले नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रूपये में ख़रीदा था. ये सैम करन की IPL की सैलरी होगी, ये रकम उनका सलाना रकम होगा जो उनको दी जाएगी. अगर मान ले पंजाब किंग्स सैम करन के साथ तीन साल का करार करती है तो उनको हर साल के 18.5 करोड़ रूपये देने होंगे. अगर करार बढ़ाया भी गया तो रकम में कोई बदलाव नही होता है.
खिलाडियों के चोटिल होने पर क्या होता है IPL 2024 PLAYER PAYMENT
कई लोगो के मन में ये सवाल आता है की अगर खिलाडी सीजन में चोटिल हो गया या सीजन छोड़ कर चला गया तो खिलाडी को कितने पैसे दिए जायेंगे. ऐसे में साफ बात है की खिलाडी अगर पुरे सीजन में उपलब्ध रहता है तो उसे पूरी रकम दी जाएगी चाहे वो कितना भी मैच खेले.
अगर क्रिकेटर किसी भी कारण से लीग के पहले ही वापस हो जाता है तो उसे एक भी पैसा नहीं दिया जाता है. वही अगर क्रिकेटर सीजन के कुछ मैच में उपलब्ध रहता है तो उसे प्रो राटा बेसिस पर सैलरी दी जाएगी, जिसमे 10 प्रतिशत रिटेनर रकम भी होती है. अगर खिलाडी बिच सीजन में चोटिल हो जाता है तो फिर IPL की फ्रेंचैइजी को उसके इलाज का खर्चा उठाना होगा.
किस तरह खिलाडियों में बटती है रकम
क्रिकेटरों को कब और कितना पैसा मिलेगा इसे लेकर हर फ्रेंचाइजी का अलग अलग तरीका होता है. सभी फ्रेंचाइजी एक बार में ही सभी रकम खिलाडियों को नही देते है. कुछ फ्रेंचाइजी कैंप के समय ही क्रिकेटरों को आधी रकम दे देते है. कुछ लीग शुरू होने के कुछ समय पहले अधि रकम दे देते है. कुछ फ्रेंचाइजी लीग शुरू होने से एक हफ्ते पहले 15 प्रतिशत पैसे खिलाडी को देते है, लीग के दौरान 65 प्रतिशत और इसके बाद 20 प्रतिशत देते है.
conclusion
in this article we wrote about ipl and all related points about ipl 2024 hope you like this post.
1 thought on “IPL 2024 PLAYER PAYMENT: जो खिलाडी नही खेलता एक भी मैच, उसको IPL से मिलती है कितनी रकम? जानिए पैसों की बारिस करने वाले IPL की सैलरी स्ट्रक्चर.”