mukhyamantri sikho kamao yojana kya hai 2024 NEW UPDATES: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है जो युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करती है I इस योजना का उद्देश्य मध्यप्रदेश के युवाओ को प्रशिक्षण देना, कौशल प्रदान करके उनके बेरोजगारी को ख़त्म करना है जिससे वे अपने लिए रोजगार ले सके और आत्मनिर्भर भारत का भी सपना पूरा हो. प्रशिक्षण के साथ ही युवाओ को 8000 से 10000 रुपये तक का मासिक भुगतान भी मिलेगा. यह प्रशिक्षण राज्य के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में प्रदान किया जायेगा और युवाओ को फी के नाम पे कोई रकम का भुगतान नहीं करना होगा.
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओ को उनके कौशल के हिशाब से रोजगार भी मिलेगा और बिभिन्न कम्पनीयों में उनके लिए नौकरी के भी दरवाजे खुल जाएँगे.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ?(mukhyamantri sikho kamao yojana kya hai)
यह योजना मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरुवात की गयी थी जिसका उदेश्य राज्य के लाखो पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ को मुफ्त प्रशिक्षण के द्वारा कौशल प्रदान करके उन्हें रोजगार के मुख्यधरा में लाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है I
इस योजना से युवाओ को मुफ्त प्रशिक्षण मिलेगा जिससे युवा रोजगार कर सकते हैं तथा नौकरी के लिए भी अवेदन कर सकते हैं I
मध्य प्रदेश सरकार प्रशिक्षण के दौरान इन युवाओ को 8000 से 10000 रुपये तक का मासिक भुगतान भी करेगी जिससे उन्हें प्रशिक्षण के दौरान कोई आर्थिक कठिनाई नहीं हो.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की विवरणी
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
राज्य की योजना | मध्यप्रदेश |
किसने आरंभ किया | मध्य प्रदेश की सरकार |
विभाग का नाम | कौशल विकाश और रोजगार सृजन मंत्रालय |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के निवासी युवा |
योजना का उद्देश्य | युवाओ को प्रशिक्षण दे कर रोजगार उपलब्ध करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
अधिकारिक वेबसाइट | mmsky.mp.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता | 10वी, 12वे या आईटीआई या डिप्लोमा या उससे अधिक |
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते हैं ?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए और 10वी कक्षा में उतीर्ण होना उनिवार्य है, तब आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं I यह एक निशुल्क योजना है इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने के लिए आपको कोई फी देने की जरुरत नही है I इस योजना के आवेदन के लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पे ऑनलाइन आवेदन करना होगा I
प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले सहायता राशी का विवरणी
- 10वी से 12 वी उतीर्ण अभ्यर्थी को 8000रुपये
- आईटीआई उतीर्ण अभ्यर्थी को 8500 रुपये
- डिप्लोमा पास अभ्यर्थी को 9000 रुपये
- ग्रेजुएट या उससे अधिक के अभ्यर्थी को 10000 रूपए
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता
अभ्यर्थी के लिए पात्रता
- 1.युवाओ को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए I
- 2. अभ्यर्थी का उम्र 18 वर्ष से 29 वर्ष तक होना चाहिए I
- 3. शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वे या आईटीआई या डिप्लोमा या उससे अधिक की शिखा होना चाहिए I
प्रतिष्ठान के लिए पात्रता
- मध्य प्रदेश के इसे संस्था जिनके पास संस्था का PAN NO और GST पंजीयन हो.
- यह योजना सभी श्रेणी के संस्था पर लागु होगी जैसे- PROPRAITERSHIP, HUF,कम्पनी, ट्रस्ट, समिति इत्यादि
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पंजीयन कैसे करे I (mukhyamantri sikho kamao yojana registration)
अभ्यर्थी के लिए पंजीयन
- 1.MMSKY पोर्टल को ओपन करे
- 2. मैं पृष्ठ पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़े.
- 3. अब registration पे क्लिक करें और अपना id डाले
- 4. अब आपके id से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा जिसे सत्यापित करें.
- 5 अब आप पूछे गए सभी जानकारी को भरे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर user id और password जाएगा .
- 6. SMS से प्राप्त user id और password से login करें
- 7. login करने के बाद उसमे पूछे गए अपनी शैक्षणिक योग्यता को भरे तथा उससे संभंधित कागजात को अपलोड करें..
- 8. उसके बाद आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स चुनने का ऑप्शन आयेगा जिसमे से आपको चुनना होगा.
- 9.लास्ट में अपने पसंद के स्थान पर भी ट्रेनिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं
- 10 उपर दिए सभी process को करने के बाद आपको सबमिट करना होगा.
प्रतिष्ठान के लिए पंजीयन
- MMSKY पोर्टल को ओपन करे
- अधिकृत व्यक्ति का सूचना दर्ज करें.
- सेल्फ घोषणा के बाद GSTIN NUMBER को डाले
- पूछे गए प्रश्नों को दर्ज करें.
- अब सबमिट करे इसके बाद आपको मोबाइल पर एक user id और password जाएगा
- user id और password आने के बाद उससे login करें
- login करने के बाद अपने संस्था के जानकारी को भरें.
- यदि आपके क्रमचारियो का EPF NO है तो उसे दर्ज करें.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- 12 वी /आईटीआई/डिप्लोमा या उससे अधिक के कोर्स की सर्टिफिकेट और मार्क्सशिट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खता पासबुक
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ
अभ्यर्थियों के लिए लाभ
- रोजगार और नौकरी उन्मुखी प्रशिक्षण
- नए तकनीक और नए प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
- व्प्शिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड यानि सहायता राशी ।
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण पत्र ।
- नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।
प्रतिष्ठान के लिए लाभ
- पंजीकृत प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल, जिसमें नियमित व संविदात्मक कर्मचारी शामिल होंगे, के 15% की संख्या तक छात्र-प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं।
- प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि युवाओं के बैंक खाते में जमा करनी होगी। प्रतिष्ठान उसके लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि देने के लिए स्वतंत्र होगा।
- प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र-अभ्यर्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि (सामान्यतः 1 वर्ष) तक स्टाइपेण्ड दिया जावेगा।
- योजना अंतर्गत 46 क्षेत्रों (sectors) एवं 700 से भी अधिक पाठ्यक्रमों (courses) में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- एक छात्र-अभ्यर्थी पर प्रतिमाह 75% स्टाइपेण्ड की बचत होगी।
- एक छात्र-अभ्यर्थी पर प्रतिमाह रु. 90,000/- तक की बचत होगी।
- छात्र-अभ्यर्थी पर EPF, Bonus एवं Industrial Dispute Act लागू नहीं होगा।
- छात्र-अभ्यर्थी, संघ की गतिविधि (Union Activities) में भाग नहीं ले सकेंगे।
- छात्र-अभ्यर्थी, सीखने के दौरान उत्पादन में योगदान देंगे।
- भविष्य के कुशल कारीगर तैयार होंगे।