ना DL की जरुरत ना ही चाभी की! आ गया है शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 56 हजार में..

Indian वाहन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढती जा रही है, लोग परम्परिक टू- व्हीलर के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे है, खासकर स्कूटी में.

आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है, जिसको चलाने के लिए न तो आपको चाभी की जरुरत पड़ेगी न ही DL (DRIVING LICENCE) की.

हम बात कर रहे है, Yulu Wynn electric scooter की, इसकी शुरुआती कीमत को घटाकर केवल 55,555 रूपये कर दी गयी है. ग्राहक इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 999 रूपये में बुक कर सकते है.

Wynn सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के तहत low स्पीड कैटेगरी में आती है, इसलिए आपको इसे चलाने के लिए न तो हेलमेट की जरूरत है, न DL की और न ही रजिस्ट्रेशन की.

कंपनी ने इसमें 15 वोल्ट 19.3Ah की क्षमता वाली बैटरी पैक दिया है, जो की एक चार्ज में 68 km तक के IDC रेंज के साथ आती है. हालाँकि शहर में इसकी रेंज 61 किलोमीटर हो जाती है.

इसमें BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है, और इसकी टॉप स्पीड केवल 24.9 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गयी है जिससे एक्सचेंज करने में केवल 1 मिनट का समय लगेगा

इसके आगे में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंसन और पीछे की तरफ spring कोल सस्पेंसन दिया गया है, दोनों पहियों में 110MM का ड्रम बैक मिलता है.

इसके आगे में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंसन और पीछे की तरफ spring कोल सस्पेंसन दिया गया है, दोनों पहियों में 110MM का ड्रम बैक मिलता है.

ये देश की पहली ऐसी स्कूटर है, जिसमे किलेस एक्सेस दिया गया है. यानि की इसे चलाने के लिए आपको फिजिकल चाभी की जरूरत नही होगी. इसे आप ऐप के द्वारा कनेक्ट कर एक्सेस कर सकते है.